देश की खबरें | ठाणे: पड़ोसी के घर में पालतू कुत्ते के घुसने पर दो परिवारों में हुआ विवाद, प्राथमिकी दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पालतू कुत्ते के भागकर पड़ोसी के घर में घुस जाने के कारण दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे (महाराष्ट्र), 12 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पालतू कुत्ते के भागकर पड़ोसी के घर में घुस जाने के कारण दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे के अंबरनाथ इलाके में मंगलवार को यह घटना हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कुत्ते के मालिक ने देखभाल के लिए उसे अपने रिश्तेदार को सौंपा था, लेकिन वह भागकर उनके पड़ोसी के घर में घुस गया।

सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीरंग गोसावी ने बताया कि पड़ोसी ने कुत्ते को लेकर सवाल किया और उसकी सही तरीके से देखभाल नहीं कर पाने के लिए उनकी आलोचना की।

उन्होंने बताया कि बाद में दोनों परिवारों के बीच जबरदस्त बहस हुई और हाथापाई भी हुई। इस दौरान कुत्ते की देखभाल करने वाले ने अपने पड़ोसी के घर के दरवाजे तोड़ दिए।

गोसावी ने बताया कि बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को दोनों परिवारों के सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 324 (4) (नुकसान पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\