नाइजीरिया के नागरिक की मौत के बाद पश्चिमी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस को भी पीटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में नाइजीरिया के 43 वर्षीय नागरिक की मौत के बाद रविवार को उसके हमवतन लोगों ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हिंसक प्रदर्शन किया।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 29 मार्च:  दिल्ली (Delhi) के डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में नाइजीरिया (Nigeria) के 43 वर्षीय नागरिक की मौत के बाद रविवार को उसके हमवतन लोगों ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हिंसक प्रदर्शन किया. यह भी पढ़े: Chamba Fire: हिमाचल के चंबा जिले में भीषण आग, 4 की मौत, कई जानवर भी झुलसे

 प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई के कारण उसकी मौत हुई. हालांकि, पुलिस ने आरोप को खारिज किया है. पुलिस के मुताबिक, नाइजीरियाई नागरिक लियोहैंड लियेनी की मौत से गुस्साए अफ्रीकी देश के नागरिकों ने हंगामा किया. पुलिस के अनुसार शुरुआत में उनकी संख्या 20-30 थी लेकिन बाद में देखते ही देखते करीब 100 लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस के अनुसार इन लोगों ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में शीशे तोड़ दिये.
उन्होंने कहा कि गुस्साई भीड़ ने स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने उनसे मिलने आए नाइजीरिया उच्चायोग के अधिकारियों पर भी हमला किया.

वहीं, प्रदर्शनकारी नाइजीरियाई नागरिकों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के चलते लियेनी की मौत हुई. पुलिस ने कहा कि हिंसक भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\