देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 648 नए मामले आए, तीन मौतें हुईं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 648 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 6.39 लाख से अधिक हो गई, जबकि तीन और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,774 हो गई।
हैदराबाद, 22 जुलाई तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 648 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 6.39 लाख से अधिक हो गई, जबकि तीन और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,774 हो गई।
राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 82 मामले बाए हैं, इसके बाद करीमनगर में 59 और खम्मम में 46 मामले आए हैं।
राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,857 है।
राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 6,39,369 है, जबकि 696 और लोगों के ठीक होने के साथ, कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,25,738 हो गई है।
बृहस्पतिवार को 1.14 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल मिलाकर 2.09 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रति दस लाख जनसंख्या पर जांचे गए नमूनों की संख्या 5.63 लाख से अधिक है।
मामले में मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमशः 0.59 प्रतिशत और 97.86 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)