Telangana Election 2023: गजवेल, कामारेड्डी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे CM के. चंद्रशेखर राव

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्तिवार को गजवेल और कामारेड्डी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

(Photo Credits ANI)

हैदराबाद, 9 नवंबर : भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekhar Rao) राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्तिवार को गजवेल और कामारेड्डी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राव दोपहर में कामारेड्डी में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

राव ने चार नवंबर को सिद्दीपेट जिले के कोनैपल्ली में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का दौरा कर चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विशेष पूजा-अर्चना की थी. उन्होंने अपना नामांकन पत्र मंदिर के गर्भगृह में रखकर पूजा की थी. यह भी पढ़ें : ‘नीतीश कुमार रात में गंदी फिल्में देखकर सोते हैं’, BJP सांसद मनोज तिवारी का विवादित बयान

दिवाली के बाद राव 13 नवंबर से अपनी चुनावी यात्राएं फिर से शुरू करेंगे. वह चुनाव के मद्देनजर 13 से 28 नवंबर के बीच आयोजित 54 'प्रजा आशीर्वाद' बैठकों को संबोधित करेंगे. बीआरएस प्रमुख 28 नवंबर को गजवेल में अपनी अंतिम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

Share Now

\