टीसीएस का चौथी तिमाही परिणाम 16 अप्रैल को

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अपना 2019-20 की चौथी तिमाही का परिणाम 16 अप्रैल को घोषित करेगी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा, ‘‘उसके निदेशक मंडल की बैठक बृहस्पतिवार 16 अप्रैल को होगी, जिसमें लेखा-परीक्षा वाले वित्तीय परिणाम को मंजूरी दी जाएगी।’’

कंपनी का निदेशक मंडल इस बैठक में वित्त वर्ष के लिए अंतिम लाभांश की घोषणा भी कर सकता है।

टीसीएस की प्रतिद्वंद्वी विप्रो 15 अप्रैल को 2019-20 की चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के लिए परिणाम की घोषणा करेगी।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\