थुम्बा (केरल), 21 जनवरी मुंबई ने सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा (73 रन) और भूपेन लालवानी (88 रन) के अर्धशतकों की बदौलत रविवार को यहां ग्रुप बी रणजी ट्राफी मैच के तीसरे दिन केरल पर शिकंजा मजबूत किया।
पहली पारी में महज सात रन की बढ़त बनाने वाली मुंबई ने दूसरी पारी में 319 रन का स्कोर बनाकर घरेलू टीम को जीत के लिए 327 रन का बड़ा लक्ष्य दिया।
स्टंप तक केरल ने बिना विकेट गंवाये 24 रन बना लिये थे। अब उसे अंतिम दिन मैच बचाने या असंभव जीत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाना होगा।
मुंबई इस तरह सत्र की लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाये है। उसने बिना विकेट गंवाये 105 रन से खेलना शुरू किया। लालवानी और बिस्टा ने बीती रात की साझेदारी को कायम रखते हुए अपने अर्धशतक पूरे किये।
पर एमडी निधीश (59 रन देकर दो विकेट) ने पहले विकेट की इस 148 रन की भागीदारी को तोड़ा। इससे लालवानी ने भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के साथ छोटी सी भागीदारी बनायी।
मुंबई के कप्तान ने सतर्क और संयमित बल्लेबाजी की लेकिन वह शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और 65 गेंद में केवल 16 रन बनाकर जलज सक्सेना (80 रन देकर चार विकेट) का शिकार हुए।
केरल के गेंदबाजों में से श्रेयस गोपाल ने चार विकेट झटके।
प्रसाद पवार (35), शम्स मुलानी (30) और नौवें नंबर के बल्लेबाज मोहित अवस्थी (32) ने भी उपयोगी योगदान दिये जिससे मुंबई ने दूसरी पारी में 319 रन बनाये।
वहीं डिब्रूगढ़ में आंध्र ने रिकी भुई की 125 रन की कप्तानी पारी की बदौलत मेजबान असम पर शिकंजा कसा और सत्र की पहली जीत के करीब पहुंच गया।
कप्तान रियान पराग की नाबाद 46 रन की जुझारू पारी के बावजूद असम ने 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप तक पांच विकेट पर 81 रन बनाये।
गिरिनाथ रेड्डी (35 रन देकर तीन विकेट) और ललित मोहन (33 रन देकर दो विकेट) ने आंध्र के लिए विकेट झटके।
दूसरी पारी में आंध्र के लिए भुई ने 16वां प्रथम श्रेणी शतक जड़कर टीम को 334 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
सिद्धार्थ समर्थ के पांच विकेट के बावजूद आंध्र ने हनुमा विहारी (63 रन) और शाइक रशीद (नाबाद 40 रन) के योगदान से अच्छा स्कोर बनाया।
आंध्र जीत के करीब है जबकि असम के लिए ड्रा खेलकर मैच बचाना मुश्किल काम है।
वहीं कोलकाता में छत्तीसगढ़ और बंगाल के बीच ईडन गार्डन्स में चल रहे मैच में केवल नौ ओवर ही डाले जा सके। खराब रोशनी और बादलों के कारण हुए स्टंप तक छत्तीसगढ़ ने दो विकेट पर 27 रन बनाये।
बंगाल ने पहली पारी आठ विकेट पर 381 रन पर घोषित की थी।
मेरठ में बिहार ने शरमन निगरोध के 87 रन और सकीबुल गनी के 41 रन की बदौलत उत्तर प्रदेश के खिलाफ सात विकेट पर 187 रन बनाये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)