देश की खबरें | तमिलनाडु : सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में रविवार को एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

तिरुवन्नामलाई (तमिलनाडु), 15 अक्टूबर तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में रविवार को एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चेंगम पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। उसने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि कार सड़क की विपरीत दिशा में चली गई थी।

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने एक बयान में सात लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है।

उन्होंने हादसे में घायल महिला को भी एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश दिया।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव और विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

चेंगम पुलिस ने शुरू में कहा था कि दुर्घटना में आठ लोग मारे गए हैं।

एक उपमंडलीय पुलिस अधिकारी ने बाद में कहा कि मरने वालों की संख्या सात है और घायल महिला का इलाज एक सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना तिरुवन्नामलाई-बेंगलुरु राजमार्ग पर हुई और कार में सवार लोग तमिलनाडु के एक मंदिर में दर्शन के बाद बेंगलुरु लौट रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\