देश की खबरें | तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि ने बुधवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और इसकी परमाणु क्षमताओं को आगे बढ़ाने में उनके परिवर्तनकारी योगदान के लिए सराहना की, जिसने देश की वैश्विक स्थिति को नया स्वरूप दिया।

चेन्नई, 25 दिसंबर तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन रवि ने बुधवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और इसकी परमाणु क्षमताओं को आगे बढ़ाने में उनके परिवर्तनकारी योगदान के लिए सराहना की, जिसने देश की वैश्विक स्थिति को नया स्वरूप दिया।

वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रवि ने उन्हें एक साहसी और दूरदर्शी नेता, प्रखर वक्ता, प्रखर कवि और उत्कृष्ट राजनेता बताया।

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान तमिलनाडु में बुनियादी ढांचे के विकास में वाजपेयी के योगदान को याद किया, साथ ही द्रमुक के दिवंगत संरक्षक एम. करुणानिधि के साथ उनके तालमेल को भी याद किया। करुणानिधि स्टालिन के पिता थे।

राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में रवि ने कहा, “वह सुशासन के सच्चे समर्थक थे, जिनकी विरासत हमें समावेशी, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहेगी।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा कि वाजपेयी ने स्वतंत्र भारत के लिए घरेलू और विदेशी नीतियों का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और विपक्षी दल के नेता के रूप में उन्होंने जो भी भूमिका निभाई, वह कुशलता से निभाई।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\