जरुरी जानकारी | तमिलनाडु सरकार ने अमेरिकी कंपनी ट्रिलिएंट के साथ किया समझौता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में अपनी विनिर्माण इकाई तथा वैश्विक सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए अमेरिका स्थित ट्रिलिएंट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

चेन्नई, पांच सितंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में अपनी विनिर्माण इकाई तथा वैश्विक सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए अमेरिका स्थित ट्रिलिएंट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते पर अमेरिका के शिकागो शहर में हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई समझौत किए हैं।

स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ शिकागो में एक अच्छी प्रगति। तमिलनाडु में एक विनिर्माण इकाई तथा विकास व वैश्विक सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए ट्रिलिएंट के साथ 2000 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन किया। इस मूल्यवान साझेदारी के लिए ट्रिलिएंट को धन्यवाद।’’

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रिलिएंट उन्नत मीटरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट ग्रिड, स्मार्ट सिटीज और इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स से संबंधित अग्रणी समाधान प्रदाता है।

इसमें कहा गया, मुख्यमंत्री ने उत्तरी कैरोलिना स्थित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। स्टालिन ने जूता विनिर्माता नाइकी के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की।

विज्ञप्ति के अनुसार, स्वास्थ्य सेवा कंपनी ऑप्टम के साथ भी चर्चा की गई। वह पहले से ही तमिलनाडु में 5,000 लोगों को रोजगार मुहैया कराती है। उससे त्रिची और मदुरै में अपने परिचालन का विस्तार करने पर विचार करने का अनुरोध किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\