तालिबान ने शांति समझौते को लेकर तनाव के बीच अमेरिकी जनरल से मुलाकात की
शाहीन ने शनिवार को ट्वीट किया कि दोनों पक्षों के बीच गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि तालिबान ने आम नागरिकों पर हमले रोकने की अपील की। वहीं अमेरिकी सेना ने कहा कि वह गैर लड़ाकों को निशाना नहीं बनाती।
तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने कहा कि बैठक शुक्रवार को कतर में हुई, जहां उसका राजनीतिक कार्यालय है।
शाहीन ने शनिवार को ट्वीट किया कि दोनों पक्षों के बीच गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि तालिबान ने आम नागरिकों पर हमले रोकने की अपील की। वहीं अमेरिकी सेना ने कहा कि वह गैर लड़ाकों को निशाना नहीं बनाती।
तालिबान का आरोप है कि शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद से अफगानिस्तान में अमेरिकी हमलों में वृद्धि हुई है, हालांकि अमेरिका ने शनिवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया।
अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि जनरल स्कॉट मिलर ने हिंसा में कमी लाने पर चर्चा के लिये तालिबान से मुलाकात की है।
प्रवक्ता ने तालिबान से अफगान सुरक्षा बलों पर हमले रोकने की अपील करते हुए कहा कि अमेरिकी सैनिक समझौते के तहत उनकी मदद के लिये आगे आते रहेंगे।
फरवरी में हुए शांति समझौते का मकसद अफगानिस्तान में 19 साल से जारी युद्ध को खत्म करना है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)