खेल की खबरें | तैजुल ने भारत को अच्छी शुरूआत करने से रोका
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान के एल राहुल का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा और बांग्लादेश के बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत के शुरूआती तीन विकेट 86 रन पर निकाल दिये ।
मीरपुर, 23 दिसंबर कप्तान के एल राहुल का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा और बांग्लादेश के बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत के शुरूआती तीन विकेट 86 रन पर निकाल दिये ।
लंच के समय विराट कोहली 18 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे थे । बांग्लादेश के पास अभी भी पहली पारी की 142 रन की बढत है ।
राहुल (10) और शुभमन गिल (20) को इस्लाम ने पगबाधा आउट किया । इस्लाम ने 13 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये ।
चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर मोमिनुल हक को कैच दे बैठे ।
पहले दिन पिच को भांपने में गलती करने वाले राहुल को बेहद रक्षात्मक खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा । क्रीज पर 45 गेंदें खेलने के दौरान वह एक बार भी सहज नहीं लगे । दूसरी ओर गिल अधिक सहज नजर आये हालांकि तैजुल ने अच्छी लैंग्थ की गेंद उन्हें डालना जारी रखा ।
राहुल रक्षात्मक खेलने के प्रयास में ही पगबाधा आउट हुए । डीआरएस का फैसला भी बांग्लादेश के पक्ष में रहा ।
गिल स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे । पुजारा आत्मविश्वास से भरे दिखे लेकिन टर्न लेती गेंद पर विकेट बचाकर खेलना मुश्किल था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)