देश की खबरें | जम्मू में आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी के दौरान संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र के चार जिलों में 56 ठिकानों पर छापे मारकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नेटवर्क पर व्यापक कार्रवाई की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू, 26 नवंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र के चार जिलों में 56 ठिकानों पर छापे मारकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नेटवर्क पर व्यापक कार्रवाई की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर चलाए गए इस अभियान के दौरान आतंकवादियों के लिए काम करने वालों ‘ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू)’ और संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी की गई तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, दस्तावेजों, बेहिसाब नकदी, हथियारों और गोला-बारूद सहित अभियोजनयोग्य सामग्री बरामद की गई।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू आनंद जैन ने कहा, ‘‘छापे के दौरान एकत्रित सामग्री और सूचना के आधार पर जांच जारी रहेगी। क्षेत्र में शांति को बाधित करने का प्रयास करने वाले किसी भी शेष तत्व के खिलाफ आगे कार्रवाई करने की योजना बनाई गई है।’’
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान आतंकवादी नेटवर्क पर शिकंजा कसा गया तथा जम्मू क्षेत्र में 56 ठिकानों पर तलाशी ली गई।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन अभियानों का उद्देश्य आतंकवादी संगठनों को जरूरी सहायता प्रदान करने, उनमें भर्ती करने तथा हथियारों, गोला-बारूद और धन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में मदद करने वालों और अन्य संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान करना, उनका पता लगाना और उन्हें पकड़ना था।’’
ये तलाशी खास खुफिया सूचना के आधार पर मंगलवार को राजौरी जिले में कई मकानों एवं अन्य ठिकानों पर की गई।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जिले में दारहाल, कालाकोट, मंजाकोट और धर्मसल इलाकों सहित नौ स्थानों पर तलाशी ली गई। पुंछ जिले में सुरनकोट, मंडी, पुंछ, मेंढर और गुरसाई में 12 ठिकानों पर छापे मारे गए।’’
उन्होंने कहा कि ये छापे 2013 में थानामंडी थाने और इस साल राजौरी थाने में आतंकवादी गतिविधियों के संबंध में दर्ज किए गए दो अलग-अलग मामलों की जांच का हिस्सा हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)