कच्ची मछली और बारिश के पानी के सहारे दो महीने तक जिंदा रहे

एक छोटी सी नाव, उसमें एक आदमी, उसका कुत्ता, विशाल महासागर और दो महीने तक जिंदा रहने का संघर्ष.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

एक छोटी सी नाव, उसमें एक आदमी, उसका कुत्ता, विशाल महासागर और दो महीने तक जिंदा रहने का संघर्ष. कहानी पूरी फिल्मी है लेकिन ऐसा सच में हुआ है.एक ऑस्ट्रेलियाई नाविक और उनके कुत्ते बेलाको प्रशांत महासागर में फंसे रहने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस दौरान वह बारिश के पानी और कच्ची मछलियां खा कर खुद को जिंदा रखने में सफल हुए. शैडॉक और बेलाअप्रैल में मेक्सिको के ला पाज शहर के तट से रवाना हुए थे. उन्होंने 6000 किलोमीटर की यात्रा करके फ्रेंच पोलेनेसिया में लंगर डालने की योजना बनाई थी. हालांकि बहुत जल्दी ही उन्हें पता चला कि वो विशाल प्रशांत महासागर में फंस गये हैं. इस दौरान महासागर की विशाल नहरों से उनकी नाव को काफी नुकसान पहुंचा.

इतने घंटे बाद भी वह जिंदा कैसे बच गया

शैडॉक और बेला का बचाव काफी मुश्किल रहा और यह टॉम हैंक्स की मशहूर फिल्म "कास्ट अवे" की याद दिलाता है. हैंक्स की तरह ही 51 वर्षीय शैडॉक की दाढ़ी झबरीली और बढ़ी हुई थी. केवल साधारण समुद्री भोजन पर जीवित रहने की वजह से वह काफी दुबले-पतले दिख रहे थे. हालांकि उन्होंने कहा कि वे खुद को "बहुत अच्छे स्वास्थ्य" में महसूस कर रहे हैं.

दो महीने बाद पहुंची मदद

दो महीने बाद उनको एक हेलीकाप्टर ने देखा, जो एक टूना ट्रोलर के साथ काम कर रहा था. इसके बाद उन्हें इस टूना ट्रोलर ने ही समुद्र से बाहर निकला. ऑस्ट्रेलिया के नाइन न्यूज को मिले एक वीडियो में शैडॉक ने अपनी जान बचाने वालों से कहा, "मेरे पास केवल मछली पकड़ने का सामान है." नाइन न्यूज के ही एक दूसरे वीडियो में उन्होंने कहा, "मैं समुद्र में बहुत कठिन परीक्षा से गुजरा हूं. मुझे बस आराम और अच्छे भोजन की जरूरत है क्योंकि मैं लंबे समय के लिए समुद्र में अकेला रहा हूं."

हालांकि यह आश्चर्यजनक है कि इसके बावजूद वे खुद को सेहतमंद महसूस कर रहे हैं. उनके मछली पकड़ने के सामान ने उनकी जिंदा रहने में मदद की. साथ ही भाग्य ने भी साथ दिया जिसकी वजह से वे विशाल प्रशांत महासागर में अपनी छोटी सी नाव में दो महीने जिंदा रह पाए. उनके हिसाब से जिंदा रहने का रहस्य बस और कुछ नहीं, बल्कि खाना और पानी को सही तरीके से इस्तेमाल करने की प्लानिंग है. नाइन न्यूज के अनुसार, शैडॉक और बेला को जल्द ही मैक्सिको वापस भेजा ले जाया जाएगा, जहां उनके और मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे.

रिपोर्टः हंसा वर्मा (एएफपी)

Share Now

\