देश की खबरें | उच्चतम न्यायालय ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की: घटनाक्रम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दो अलग-अलग जमानत याचिकाएं खारिज कर दी।
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दो अलग-अलग जमानत याचिकाएं खारिज कर दी।
मामले में घटनाक्रम इस प्रकार हैं:
26 फरवरी, 2023: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित भूमिका के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
नौ मार्च: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
31 मार्च: निचली अदालत ने भ्रष्टाचार से जुड़े सीबीआई के मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की।
28 अप्रैल: निचली अदालत ने धन शोधन मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की।
30 मई: दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की।
तीन जुलाई: उच्च न्यायालय ने धन शोधन मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की।
छह जुलाई: सिसोदिया ने दोनों मामलों में उच्चतम न्यायालय में जमानत याचिका दायर की।
17 अक्टूबर: उच्चतम न्यायालय ने याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा।
30 अक्टूबर: उच्चतम न्यायालय ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)