देश की खबरें | उच्चतम न्यायालय ने पटना उच्च न्यायालय में आठ नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने दो न्यायिक अधिकारियों और छह अधिवक्ताओं को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

नयी दिल्ली, 27 सितंबर उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने दो न्यायिक अधिकारियों और छह अधिवक्ताओं को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने इस बारे में 23 सितंबर को हुई बैठक में निर्णय किया और प्रस्ताव को सोमवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किया गया।

जिन न्यायिक अधिकारियों के नामों को न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की मंजूरी दी गई हैं वे हैं नवनीत कुमार पांडेय और सुशील कुमार पंवार।

कॉलेजियम ने छह अधिवक्ताओं को पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

जिन अधिवक्ताओं के नाम को मंजूरी दी गई है उनमें खातिम रेजा, संदीप कुमार, डॉ. अंशुमान पांडेय, पूर्णेंदु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा शामिल हैं।

उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले देखने वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम में सीजेआई के अलावा न्यायमूर्ति यू. यू. ललित और न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\