देश की खबरें | फरीदाबाद में तीन महिलाओं की आत्महत्या से फैली सनसनी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. थाना खेड़ीपुल एरिया में सोमवार को तीन महिलाओं द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के दल घटनास्थल पर पहुंचे।

फरीदाबाद (हरियाणा), पांच दिसम्बर थाना खेड़ीपुल एरिया में सोमवार को तीन महिलाओं द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के दल घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं द्वारा आत्महत्या के मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक महिलाओं की पहचान मधुरिया, शीतल तथा कविता के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि कोलकाता की रहने वाली करीब 30 वर्षीय मधुरिया फिलहाल सेक्टर-86 स्थित एक सोसायटी में रह रही थी। महिला के पति को वह सोमवार को मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई मिली। मधुरिया ने प्रेम विवाह किया था। पश्चिम बंगाल में मधुरिया के परिजनों को सूचित किया गया है और उनके आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-86 में ही रहने वाली शीतल अपने घर में फांसी से लटकी मिली। वह पलवल की रहने वाली थी और एक अस्पताल में फार्मासिस्ट थी। उसके परिजनों को सूचित किया गया है।

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ की रहने वाली 26 वर्षीय कविता पलवली गांव में स्थित एकॉर्ड अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल में रह रही थी और वह फांसी पर लटकी मिली।

पुलिस तथा एफएसएल के दल ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को मुर्दाघर भेजा।

इस बीच, एकॉर्ड अस्पताल की जीएम डॉ. पूर्णिमा राव ने कहा कि मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और अस्पताल की तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\