पणजी, सात जुलाई गोवा आरएसएस के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने मंगलवार को सक्रिय राजनीति छोड़ने की घोषणा की और कहा कि वह भाजपा शासित राज्य में ‘फेडरेशन आफ हिंदू आर्गेनाइजेशंस’ का गठन करेंगे।
वेलिंगकर ने गोवा सुरक्षा मंच के प्रमुख का पद छोड़ दिया जिसका गठन उन्होंने 2016 में आरएसएस छोड़ने के बाद किया था।
वेलिंगकर (71) गत वर्ष मई में पणजी विधानसभा उपचुनाव हार गए थे। उक्त सीट पर उपचुनाव तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कराना जरूरी हो गया था।
वेलिंगकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सक्रिय राजनीति छोड़ने और एक राज्य स्तरीय ‘फेडरेशन आफ हिंदू आर्गेनाइजेशंस’ का गठन करने की घोषणा की।
यह भी पढ़े | कोविड-19 के पिछले 24 में कर्नाटक में 1,498 नए मरीज पाए गए: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मूल संगठन ने मुझसे सक्रिय राजनीति छोडने और गोवा में हिंदू संगठनों का एक परिसंघ गठित करने की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा।’’
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य ‘पापुलर फ्रंट आफ इंडिया’ जैसे ताकतों से लड़ाई लड़ना है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे संगठन संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में ‘जेहाद’ कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY