देश की खबरें | भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के लिए ‘हटाये जाने’ के खिलाफ रेहड़ी पटरी वालों का प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रेहड़ी पटरी विक्रेताओं ने शहर में आगामी प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के लिए सौंदर्यीकरण अभियान के तहत भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) द्वारा ‘‘हटाये जाने’’ के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।
भुवनेश्वर, 26 दिसंबर रेहड़ी पटरी विक्रेताओं ने शहर में आगामी प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के लिए सौंदर्यीकरण अभियान के तहत भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) द्वारा ‘‘हटाये जाने’’ के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।
हजारों की संख्या में रेहड़ी पटरी विक्रेताओं ने नाल्को चौराहा स्थित बीएमसी उत्तरी जोन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जयदेव विहार को नंदनकानन चिड़ियाघर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बीएमसी और भुवनेश्वर विकास प्राधिकरण बिना किसी उचित पुनर्वास के 12 सड़कों से रेहड़ी पटरी वालों को हटा रहे हैं।
ओडिशा रोडसाइड वेंडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप कुमार साहू ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना या पुनर्वास के, प्राधिकारियों ने सौंदर्यीकरण के नाम पर उन्हें हटाना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुरुष हॉकी विश्व कप के दौरान भी रेहड़ी पटरी विक्रेताओं को इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था।
साहू ने कहा, "हम इस अभियान को तत्काल रोकने और इन क्षेत्रों को ‘वेंडिंग जोन’ घोषित करने की मांग करते हैं। रेहड़ी पटरी वालों को नयी दुकानें आवंटित की जानी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि यदि सरकार मांगें नहीं मानती है, तो विरोध तेज किया जाएगा और बीएमसी के तीनों क्षेत्रीय कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बीएमसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन वापस ले लिया गया।
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम किसी भी रेहड़ी पटरी वाले को हटा नहीं रहे हैं। हम प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के मद्देनजर उन्हें स्थानांतरित करना चाहते हैं। हम उनकी दुकानों को पानी और बिजली प्रदान करेंगे। हालांकि, वे स्थानांतरित होने के लिए अनिच्छुक हैं।’’
प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण 8 से 10 जनवरी तक यहां जनता मैदान में आयोजित किया जाना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)