जरुरी जानकारी | शेयर बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स 166 अंक टूटा, निफ्टी 24,000 अंक से नीचे आया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और बीएसई सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान में रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया। बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।

मुंबई, छह अगस्त स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुरुआती तेजी कायम नहीं रह सकी और बीएसई सेंसेक्स 166 अंक के नुकसान में रहा। वहीं एनएसई निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया। बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।

बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में जबकि 13 लाभ में रहे।

सेंसेक्स सुबह बढ़त के साथ खुला और निवेशकों की लिवाली से एक समय यह 1,092.68 अंक तक चढ़कर 79,852.08 अंक तक चला गया था। हालांकि, बाद में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा से पहले बैंक शेयरों में बिकवाली दबाव से इसमें गिरावट आई और यह 78,496.57 अंक के निचले स्तर तक आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.05 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,000 अंक के नीचे 23,992.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 327 अंक चढ़कर 24,382.60 अंक तक चला गया था, लेकिन इसकी तेजी कायम नहीं रह पायी।

सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और ये चार प्रतिशत से अधिक नीचे आ चुके हैं। अमेरिका में रोजगार के कमजोर आंकड़े से वहां मंदी की आशंका बढ़ी है, जिससे दुनिया भर के बाजारों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एशिया के अन्य बाजारों की तरह घरेलू बाजार ने भी तेजी की कोशिश की। हालांकि, इसका लाभ कायम नहीं रह सका और निफ्टी 24,000 अंक के नीचे आ गया। निवेशकों की नजर येन की विनिमय दर में तेजी पर है। इसके अलावा अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़े तथा वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ने का भी असर है।’’

सेंसेक्स के शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लि. के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह ने कहा, ‘‘जब वैश्विक बाजारों में सुधार आया, वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से घरेलू बाजार में गिरावट रही। बुनियादी आधार पर येन की विनिमय दर में तेज वृद्धि से ‘कैरी ट्रेड’ (सस्ती दर पर उधार लेकर दूसरे देशों की संपत्तियों में निवेश) की स्थिति पलटने से भारत पर सीमित प्रभाव पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में मंदी की स्थिति का हमारे आईटी/दवा क्षेत्रों तथा बाहर से स्वदेश पैसा भेजे जाने पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। हमारा अनुमान है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा।’’

मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसर्द मिडकैप 0.71 प्रतिशत नीचे आया जबकि छोटी कंपनियों के शेयरों से संबंधित स्मॉलकैप सूचकांक 0.57 प्रतिशत नुकसान में रहा।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने तीन दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू की। आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास बृहस्पतिवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेंगे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट उल्लेखनीय रूप से लाभ में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।

जापान का मानक सूचकांक निक्की मंगलवार को 10.7 प्रतिशत चढ़ा। एक दिन पहले इसमें 37 साल में सबसे बड़ी गिरावट आई थी।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में रहे थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 10,073.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.52 डॉलर प्रति बैरल रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\