देश की खबरें | एसटीएफ ने धोखाधड़ी के मामले में टीवी चैनल के पूर्व यूपी प्रमुख को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उप्र पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक हिन्दी समाचार चैनल के पूर्व प्रदेश प्रमुख को एक व्यक्ति से कथित रूप से नौ करोड़ 72 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 19 सितंबर उप्र पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक हिन्दी समाचार चैनल के पूर्व प्रदेश प्रमुख को एक व्यक्ति से कथित रूप से नौ करोड़ 72 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है ।

एसटीएफ से जारी एक बयान के मुताबिक पशुपालन विभाग में फर्जी टेण्डर मामले में संतोष मिश्रा को शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ के बाहरी इलाके, अयोध्या मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व विभिन्न बैंकों के पांच डेबिट कार्ड बरामद किये गये है ।

यह भी पढ़े | Journalist Rajeev Sharma Arrested: पत्रकार राजीव शर्मा को संवेदनशील सूचना के बदले पैसे देने के आरोप में चीनी महिला और उसका नेपाली साथी गिरफ्तार.

एसटीएफ ने बताया कि उसे जानकारी मिली थी अभियुक्त संतोष मिश्रा जो पूर्व में ‘‘न्यूज वर्ल्ड इण्डिया’’ चैनल का यूपी प्रमुख था, गिरफ्तारी से बचता फिर रहा है, जो आज लखनऊ से बाहर कहीं जाने वाला है। एसटीएफ और पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर इसे गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक मध्य प्रदेश इंदौर के मन्जीत सिंह भाटिया उर्फ रिंकू ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के नाम से फर्जी टेंडर निकाल कर उससे नौ करोड़ 72 लाख रूपये ठगे हैं। इस सम्बन्ध में थाना हजतगंज जनपद लखनऊ में मामला दर्ज है।

यह भी पढ़े | COVID-19 के प्रकोप के कारण देश में कम हुई अन्य वजहों से मौत, देखें चौंकाने वाले आंकड़े.

बयान में बताया गया है कि एसटीएफ ने भाटिया को ठगने वाले फर्जी टेंडर गिरोह का भंडाफोड़ किया और दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार व्यक्तियों में पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री का मुख्य निजी सचिव रजनीश दीक्षित, मंत्री का निजी सचिव धीरज कुमार, खुद को पत्रकार बताने वाला एके राजीव उर्फ अखिलेश कुमार तथा एक अन्य आशीष राय शामिल हैं ।

इसमें कहा गया है कि इनके खिलाफ भारतीय दंड सहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\