देश की खबरें | राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश गूगल ट्रैकर पर शिक्षकों के टीकाकरण की अद्यतन जानकारी साझा करें
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे ''गूगल ट्रैकर'' पर सप्ताह में दो बार शिक्षकों के टीकाकरण के बारे में अद्यतन आंकड़े साझा करें ।
नयी दिल्ली, 31 अगस्त शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे ''गूगल ट्रैकर'' पर सप्ताह में दो बार शिक्षकों के टीकाकरण के बारे में अद्यतन आंकड़े साझा करें ।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा सचिवों के साथ हुई बैठक में शिक्षा मंत्रालय ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों के टीकाकरण के लिए रोडमैप तैयार करने को कहा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि इस महीने राज्यों को कोविड-रोधी टीके की दो करोड़ से अधिक अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूल शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा सके।
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' राज्य के शिक्षा सचिवों को जल्द से जल्द शिक्षकों के टीकाकरण के वास्ते रोडमैप तैयार करने के लिए अपने संबंधित स्वास्थ्य विभागों और जिलाधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए कहा गया है।''
अधिकारी ने कहा, '' राज्यों को मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए गूगल ट्रैकर पर सप्ताह में दो बार शिक्षकों के टीकाकरण का विवरण साझा करने के लिए भी कहा गया है।''
गौरतलब है कि कोविड-19 के हालात में सुधार के मद्देनजर कई राज्यों ने स्कूलों को दोबारा खोलना शुरू किया है इसलिए शिक्षकों एवं अन्य स्कूल कर्मचारियों के टीकाकरण को लेकर चिंता जाहिर की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)