देश की खबरें | कला एवं कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही राज्य सरकार: राजस्थान के मुख्यमंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कला और कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही है।

जयपुर, छह अगस्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार कला और कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही है।

वे बजट घोषणाओं के लिए आयोजित धन्यवाद सभा में ‘माटी कला बोर्ड’ के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेज, संतुलित तथा समावेशी बनाने के लिए कला और कलाकारों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने अपने पहले ही बजट में हर क्षेत्र तथा हर वर्ग की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है। बजट को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा है तथा प्रदेशवासियों की खुशहाली में ही हमारे जन सेवा के कार्यों की सार्थकता निहित है।’’

एक अन्य कार्यक्रम में सिख समाज के प्रतिनिधियों ने भी बजट घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री शर्मा का धन्यवाद जताया।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा, ‘‘सिख धर्म हमें जीवन में सच्चाई, ईमानदारी और मेहनत को अपनाने की सीख देता है। यह सिद्धांत हमें आत्मनिर्भरता और कर्मठता का महत्व भी समझाता है।’’

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय द्वारा गुरुद्वारों में दी जाने वाली निशुल्क भोजन सेवा, उनके सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में भी सिख समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के बजट में हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए घोषणाएं की हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए भी इस बजट में प्रावधान किए गए हैं। जयपुर में दिल्ली बाईपास स्थित तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारे तथा अनूपगढ़ में बुड्डा जोहड़ गुरुद्वारे में संगतों की सुविधा के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\