खेल की खबरें | वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका की सधी शुरुआत, लंच तक बिना किसी नुकसान के 61 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. लंच के समय कप्तान करुणारत्ने 32 और निसंका 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

लंच के समय कप्तान करुणारत्ने 32 और निसंका 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

यहां गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सफल रहा। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले सत्र में वेस्टइंडीज का गेंदबाजों का संभल कर सामना किया।

करुणारत्ने को हालांकि जीवनदान भी मिला। जब वह 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब रहकीम कॉर्नवाल की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े जर्मेन ब्लैकवुड के हाथों में पहुंची लेकिन वेस्टइंडीज के उपकप्तान ने आसान मौका टपका दिया।

विकेट लेने की जल्दी में वेस्टइंडीज ने पहले सत्र में ही अपने दोनों रिव्यू गंवा दिये। पहले करुणारत्ने के पगबाधा की अपील के खारिज होने के बाद उन्होंने तीसरे अंपायर का रुख किया, जहां से निराशा हाथ लगी। इसके बाद निसंका के विकेट के पीछे कैच का रिव्यू भी बेकार गया।

 वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो शॉर्ट लेग पर क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये। गेंद उनके हेलमेट पर लगने के बाद वह मैदान से बाहर चले गये।

वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन ने थोड़ी देर बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि खिलाड़ी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था और स्कैन तथा आगे के इलाज के लिए उसे कोलंबो के एक अस्पताल में ले जाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\