जरुरी जानकारी | स्पाइसजेट ने कनाडा की विमान विनिर्माता के साथ सभी विवादों का निपटान किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्पाइसजेट ने कनाडा की विमान विनिर्माता कंपनी डी हैविलैंड के साथ क्यू400 टर्बोप्रॉप विमान खरीद समझौते से संबंधित सभी विवादों के निपटान के लिए एक समझौता किया है।

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर स्पाइसजेट ने कनाडा की विमान विनिर्माता कंपनी डी हैविलैंड के साथ क्यू400 टर्बोप्रॉप विमान खरीद समझौते से संबंधित सभी विवादों के निपटान के लिए एक समझौता किया है।

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन और दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष सभी संबंधित प्रक्रियाएं रोक दी गई हैं। निपटान शर्तों के अनुपालन के बाद इन्हें वापस लिया जाएगा।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 13 दिसंबर, 2021 को डीएचसी-8-400 विमान की विनिर्माता कंपनी के साथ एक समझौता किया गया है। इस समझौते में दोनों पक्ष विमान खरीद समझौते से संबंधित सभी विवादों को निपटाने पर सहमत हुए हैं।’’

स्पाइसजेट ने 2017 में 25 क्यू400 विमानों की खरीद के लिए डी हैविलैंड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

इस समझौते के तीन साल बाद डी हैविलैंड ने ब्रिटेन की एक अदालत में स्पाइसजेट के खिलाफ मामला दायर किया था।

डी हैविलैंड ने कहा था कि स्पाइसजेट ने 25 में से केवल पांच विमानों के लिए भुगतान किया और उनकी डिलिवरी ली। जबकि शेष विमानों की डिलिवरी से पहले किये जाने वाला भुगतान रोक दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\