Palghar Road Accident: महाराष्ट्र के पालघर में तेज रफ्तार एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत
महाराष्ट्र के पालघर जिले में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 29 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पालघर, 10 अगस्त : महाराष्ट्र के पालघर जिले में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 29 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि एसयूवी चालक सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार अपराह्न दो बजकर 30 मिनट पर मनोर में हुई जब मोटरसाइकिल सवार सागर पाटिल को तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया. यह भी पढ़ें : Mayawati on Central Government: आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे केंद्र सरकार- मायावती
अधिकारी ने बताया कि पाटिल को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.