देश की खबरें | हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में चलाया गया विशेष पुलिस अभियान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक विशेष अभियान चलाया जिसका उद्देश्य राज्य में प्रवेश करने अथवा बाहर जाने वाले सभी वाहनों की जांच करना था ताकि मादक पदार्थों और शराब की तस्करी पर नजर रखी जा सके।
चंडीगढ़, नौ सितंबर पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक विशेष अभियान चलाया जिसका उद्देश्य राज्य में प्रवेश करने अथवा बाहर जाने वाले सभी वाहनों की जांच करना था ताकि मादक पदार्थों और शराब की तस्करी पर नजर रखी जा सके।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी नजर रखना है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर यह अभियान सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक समन्वित तरीके से चलाया गया।
विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि सीमावर्ती जिलों के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को प्रभावी जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की मदद से 10 जिलों के 92 प्रवेश और निकास बिंदुओं पर समन्वित अभियान चलाया गया, जिनकी सीमाएं चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से लगती हैं।
इन 10 अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं।
विशेष डीजीपी ने बताया कि इस दौरान 4,245 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 293 का चालान किया गया और 16 को जब्त किया गया। पुलिस ने 26 प्राथमिकी दर्ज की और 27 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने पूछताछ के लिए 401 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने 1.1 किलोग्राम अफीम, 29 किलोग्राम चूरा पोस्त, 42 किलोग्राम नशीला पाउडर, 1,070 नशीले कैप्सूल और अवैध शराब बरामद की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)