विदेश की खबरें | अध्यक्ष ब्रिटिश सांसदों की रोजाना कोविड-19 जांच चाहते हैं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. हाऊस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष ने रविवार को संसद सत्र की बहाली के लिए सांसदों की रोजाना कोविड-19 जांच की मांग की।
लंदन, छह सितंबर हाऊस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष ने रविवार को संसद सत्र की बहाली के लिए सांसदों की रोजाना कोविड-19 जांच की मांग की।
सर लिंडसे होयले ने कहा कि वह और कॉमंस के नेता जैकब रइस मोग ने हाऊस ऑफ कॉमंस के अंदर एक दूसरे से दूरी की जरूरत को और कम करने के लिए सत्र के दौरान मास्क का इस्तेमाल नहीं करने का विचार किया है लेकिन वह चाहते हैं कि सांसदों की अधिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के लिए रोजाना परीक्षण कराया जाए।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पति ने की पत्रकार पत्नी की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार.
फिलहाल एक दूसर से दूरी बनाकर रखने के नियम के तहत हाऊस ऑफ कॉमंस और हाऊस ऑफ लॉर्ड्स में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए लोगों की संख्या बेहद सीमित होती है तथा कुछ सदस्य वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दूर से ही सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेते हैं।
होयले ने ‘टाईम्स रेडियो’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ आपके सामने बेहद ईमानदारी से अपनी बात रखूं तो मैं यह सप्ताह में एक बार नहीं बल्कि रोज (जांच) चाहूंगा। समस्या यह है कि सप्ताह में एक बार जांच से आपको कुछ नहीं पता चलेगा। ’’
यह भी पढ़े | New Diamond Fire Updates: तेल टैंकर ‘न्यू डायमंड’ में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी, देखें तस्वीरें.
उन्होंने कहा, ‘‘आपके सामने बेहद ईमानदारी से अपनी बात रखूं तो मैं बताना चाहूंगा कि मैंने यह कहने के लिए एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) और सरकार से संपर्क किया कि हमारे पास जांच व्यवस्था क्यों नहीं हो सकती है? हमें दरअसल जिस बात की जरूरत है, वह जांच में आमूलचूल बदलाव है ताकि सांसद आये। हम इस पर गौर कर रहे हैं। तापमान की जांच के लिए अपने पास निजी तौर पर हीट स्क्रीनिंग रूखंगा।’’
अध्यक्ष ने कहा कि यह तो सभी मानते हैं कि सांसदों को सदन में मास्क लगाकर रखने के लिए कहने से ‘बात नहीं बनेगी’ क्योकि इससे पहचान और मुश्किल होगी तथा भाषण देने में भी परेशानी होगी।
कहा जाता है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस साल के आखिर तक दोनों सदनों में पूर्ण उपस्थिति चाहते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)