संसद के निचले सदन में संबंधित विधेयक 140 के मुकाबले 202 मतों से पारित हो गया। स्पेन के वाम गठंबधन और अन्य दलों के सांसदों ने इसके पक्ष में तथा कजंर्वेटिव और धुर दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया।
विधेयक का विरोध करनेवालों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में इस कानून को पलट देंगे।
स्वास्थ्य मंत्री कैरोलिना डारियस ने विधेयक के पारित होने पर खुशी जताई और इसे मानवाधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
कानून के जून के मध्य से प्रभाव में आने की उम्मीद है।
बेल्जियम, कनाडा, कोलंबिया, लक्जमबर्ग, नीरदरलैंड और स्विट्जरलैंड में दया मृत्यु को कानूनी मंजूरी है। अमेरिका के कुछ राज्यों में भी इसे मंजूरी प्राप्त है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY