जरुरी जानकारी | इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड के भाव में बढ़त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 30 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में तीन रुपये प्रति 10 किलोग्राम की वृद्धि हुई। वहीं, कपास्या खली 50 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी।

इंदौर, 19 अक्टूबर स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 30 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में तीन रुपये प्रति 10 किलोग्राम की वृद्धि हुई। वहीं, कपास्या खली 50 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी।

तिलहन: सरसों निमाड़ी 4800 से 4850, रायडा 4250 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: नीतीश पर लगातार हमलावर हैं चिराग पासवान, कर रहे है सवालों की बौछार, ट्वीट देख JDU कार्यकर्ताओं को आ सकता है गुस्सा.

तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1350 से 1370, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 945 से 948,

सोयाबीन साल्वेंट 890 से 895, पाम तेल 915 से 920 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

यह भी पढ़े | अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले, कुल संख्या 13,348 हुयी.

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 1500, कपास्या खली देवास 1500

कपास्या खली उज्जैन 1500, कपास्या खली खंडवा 1475, कपास्या खली बुरहानपुर 1475

कपास्या खली अकोला 1975 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\