जरुरी जानकारी | इंदौर में सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल के भाव में वृद्धि
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. । स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को सोयाबीन रिफाइंड सात रुपये और पाम तेल के भाव में छह रुपये प्रति 10 किलोग्राम की वृद्धि हुई।
इंदौर, 15 जुलाई । स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बुधवार को सोयाबीन रिफाइंड सात रुपये और पाम तेल के भाव में छह रुपये प्रति 10 किलोग्राम की वृद्धि हुई।
यह भी पढ़े | Rajasthan political crisis: सियासी संकट के बीच कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ सभी विभाग भंग.
तिलहन
सरसों 4100 से 4125
यह भी पढ़े | COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?.
रायडा 3900 से 3950 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1280 से 1300,
सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 832 से 835,
सोयाबीन साल्वेंट 785 से 790,
पाम तेल 825 से 826 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 1425,
कपास्या खली देवास 1425,
कपास्या खली उज्जैन 1425,
कपास्या खली खंडवा 1400,
कपास्या खली बुरहानपुर 1400,
कपास्या खली अकोला 2050 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)