SA vs BAN ICC T20 World Cup 2024: बांग्लादेश के खिलाफ विजय अभियान जारी रखने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अपने पहले दो मैच में जीत दर्ज करके ग्रुप डी में शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका को अगर टी20 विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखना है तो बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले मैच में उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

SA vs BAN (Photo Credit: @ProteasMenCSA/@BCBtigers)

न्यूयॉर्क, नौ जून: अपने पहले दो मैच में जीत दर्ज करके ग्रुप डी में शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका को अगर टी20 विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखना है तो बांग्लादेश के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले मैच में उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यह भी पढ़ें: IND vs PAK T20 World Cup 2024 Free Live Streaming: आज भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

दोनों टीम के लिए नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की अप्रत्याशित व्यवहार कर रही पिच से सामंजस्य से बिठाना आसान नहीं होगा. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि अपने पहले दो मैच इसी मैदान पर खेले हैं इसलिए वह थोड़ा फायदे में रहेगा. बांग्लादेश ने भी भारत के खिलाफ यहां अभ्यास मैच खेला था.

दक्षिण अफ्रीका ने भले ही नीदरलैंड और श्रीलंका पर जीत दर्ज की है लेकिन उसके बल्लेबाज इन दोनों मैच में छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करते हुए नजर आए. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने हालांकि अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और इसलिए उसके गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव की संभावना नहीं है जिसमें एनरिक नोर्किया, कैगिसो रबाडा, मार्को यानसन और ओटनील बार्टमेन जैसे तेज गेंदबाज और केशव महाराज जैसा अनुभवी स्पिनर शामिल है.

दक्षिण अफ्रीका की चिंता हालांकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन होगा. नीदरलैंड के खिलाफ उसकी टीम पहले 10 ओवर में केवल 33 रन बना पाई थी. अगर ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने मोर्चा नहीं संभाल होता तो उसकी टीम को हार का सामना करना पड़ सकता था.

दक्षिण अफ्रीका के अभी दो मैच में चार अंक हैं और बांग्लादेश के खिलाफ जीत से सुपर 8 में जगह बनाने के लिए उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी. रिकॉर्ड भी दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में है. उसने अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश से कोई मैच नहीं गंवाया है.

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी जिससे उसका मनोबल बढ़ा होगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की तरह उसके बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारत के खिलाफ अभ्यास मैच और श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में उसके बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे.

बांग्लादेश के मुख्य बल्लेबाजों में केवल लिटन दास ही कुछ रन बना पाए थे। बांग्लादेश को अगर दक्षिण अफ्रीका पर टी20 में अपनी पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बाकी बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी अभी तक बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं जो बांग्लादेश के लिए चिंता का विषय होगा.

टीम इस प्रकार हैं:

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब. यात्रा करने वाले रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद.

मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Aiden Markram (captain) BAN vs SA T20 World Cup 2024 Bjorn Fortuin David Miller Enrique Norkia Gerald Coetzee Hasan Mahmud Heinrich Klaasen Kagiso Rabada Keshav Maharaj Liton Das Mahmudullah Riyad Marco Jansen Mustafizur Rahman Nazmul Hossain Shanto (captain) Ottneil Bartman Quinton de Kock Reeza Hendricks Rishad Hossain Ryan Rickelton SA vs BAN T20 World Cup 2024 Shak Mahedi Hasan Shakib Al Hasan Shoriful Islam Soumya Sarkar South Africa vs Bangladesh Tabrez Shamsi Tanjid Hasan Tamim Tanvir Islam Tanzim Hasan Sakib. Travelling reserves: Afif Hossain Taskin Ahmed Tauhid Hridaya Tristan Stubbs Zaker Ali Anik एडेन मार्कराम (कप्तान) एनरिक नोर्किया ओटनील बार्टमैन केशव महाराज कैगिसो रबाडा क्विंटन डी कॉक खेल टी20 कप अफ्रीका संभावना गेराल्ड कोएट्ज़ी जैकर अली अनिक टी20 विश्व कप 2024 ट्रिस्टन स्टब्स डेविड मिलर तंजीद हसन तमीम तंजीम हसन साकिब. यात्रा करने वाले रिजर्व: अफीफ हुसैन तनवीर इस्लाम तबरेज़ शम्सी तस्कीन अहमद तौहीद ह्रदय दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान) बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ब्योर्न फोर्टुइन महमूद उल्लाह रियाद मार्को यानसन मुस्तफिजुर रहमान रयान रिकेल्टन रिशाद हुसैन रीजा हेंड्रिक्स लिटन दास शाक महेदी हसन शाकिब अल हसन शोरीफुल इस्लाम सौम्या सरकार हसन महमूद हेनरिक क्लासेन

\