ओडिशा में कोविड-19 के मरीजों का इलाज के लिए जल्द 36 विशेष अस्पतालों का संचालन

अधिकारी ने बताया कि इन अस्पतालों के जरिए राज्य के सभी 30 जिलों में कोविड-19 का इलाज संभव हो पाएगा। इसके साथ ही राज्य में कुल 6000 बेड की व्यवस्था होगी।

जमात

भुवनेश्वर, 15 अप्रैल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने इसके इलाज के लिए 16 और विशेष अस्पताल शुरू करने का फैसला किया है।

अधिकारी ने बताया कि इन अस्पतालों के जरिए राज्य के सभी 30 जिलों में कोविड-19 का इलाज संभव हो पाएगा। इसके साथ ही राज्य में कुल 6000 बेड की व्यवस्था होगी।

उन्होंने बताया कि अभी राज्य के 18 जिलों के 20 अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की पहले से ही व्यवस्था है, जहां 3,420 बेड और 197 आईसीयू हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम निर्धारित समय सीमा में कोविड-19 के इलाज के लिए बाकी जिलों में 16 और अस्पताल शुरू करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 से निपटने की दिशा में हमारा लक्ष्य अतिरिक्त 2,282 बेड तथा 38 आईसीयू तैयार करना है।’’

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी प्रस्तावित अस्पतालों में एक सप्ताह के भीतर कोविड-19 का इलाज शुरू करने का निर्देश दिया है।

भुवनेश्वर में आरएमआरसी, एम्स,आईएलएस और कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज के अलावा ब्रह्मपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और राउरकेला में आईजीएच ने भी अब कोविड-19 की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, ‘‘पांच महीने तक के लिए पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं। हमारे पास थ्री लेयर मास्क, पीपीई और हैंड सेनिटाइज़र भी पर्याप्त हैं।’’

ओडिशा में अभी तक कोविड-19 के 60 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 18 लोग ठीक हो चुके हैं और 72 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति ने छह अप्रैल को दम तोड़ दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\