ताजा खबरें | सोनिया गांधी वक्फ संशोधन विधेयक पर मतदान के दौरान मौजूद रहीं राज्यसभा में

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. राज्यसभा में बृहस्पतिवार देर रात जब वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर मतदान हुआ तो कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी सदन में मौजूद थीं।

नयी दिल्ली, चार अप्रैल राज्यसभा में बृहस्पतिवार देर रात जब वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर मतदान हुआ तो कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी सदन में मौजूद थीं।

उच्च सदन में यह विधेयक कल देर रात दो बजकर 36 मिनट पर पारित हुआ। सदन में यह विधेयक 95 के मुकाबले 128 मतों से पारित किया गया। मतदान के समय सोनिया पूरे समय अपनी सीट पर बैठी रहीं।

वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने के उपरांत उच्च सदन में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करने वाले सांविधिक संकल्प पर विचार शुरू हुआ। इस दौरान भी सोनिया सदन में मौजूद रहीं। संकल्प को शुक्रवार तड़के करीब चार बजे पारित किया गया। उच्च सदन के इतिहास में पहली बार बैठक इतनी देर तक चली।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष 2024 में राजस्थान से निर्वाचित होकर उच्च सदन की सदस्य बनी थीं।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को सरकार पर वक्फ (संशोधन) विधेयक को मनमाने ढंग से पारित कराने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है तथा यह समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

उन्होंने संसद भवन परिसर में संपन्न ‘सीपीपी’ की बैठक में दावा किया था, ‘‘कल (बुधवार) वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हो गया और आज (बृहस्पतिवार) यह राज्यसभा में लाया जाने वाला है। (लोकसभा में) विधेयक को असल में जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है। यह हमारे समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।’’

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के इस बयान को लेकर लोकसभा में आज सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\