विदेश की खबरें | पूर्वी इंग्लैंड में सैन्य ठिकानों के ऊपर कुछ ड्रोन उड़ते देखे गए : अमेरिकी सेना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. मंगलवार की घटना आरएएफ लैकेनहीथ, आरएएफ मिल्डेनहॉल और आरएएफ फेल्टवेल के पास ड्रोन देखे जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।
मंगलवार की घटना आरएएफ लैकेनहीथ, आरएएफ मिल्डेनहॉल और आरएएफ फेल्टवेल के पास ड्रोन देखे जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।
अमेरिकी वायु सेना-यूरोप ने एक बयान में कहा कि तीनों सैन्य ठिकानों के आसपास और ऊपर ड्रोन देखे जाने के बाद उन पर सक्रिय रूप से नजर रखी गई।
वायुसेना ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इस घुसपैठ के पीछे कौन है।
लैकेनहीथ को अमेरिकी वायु सेना यूरोप में अपनी लड़ाकू क्षमता की नींव के रूप में वर्णित करती है। मिल्डेनहॉल में 100वीं ‘एयर रिफ्यूलिंग विंग’ है, जबकि फेल्टवेल सैन्य ठिकाना आवास, स्कूलों और अन्य सेवाओं का केंद्र है।
लैकेनहीथ, मिल्डेनहॉल और फेल्टवेल, सुफोक और नॉरफॉक काउंटी में एक दूसरे के करीब स्थित हैं। इन वायुसेना ठिकानों का उपयोग मुख्य रूप से अमेरिकी वायु सेना द्वारा किया जाता है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)