देश की खबरें | सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात सैनिकों को अब मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात सैन्यकर्मी अब हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। एक दूरसंचार कंपनी ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर, 13 जनवरी दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात सैन्यकर्मी अब हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। एक दूरसंचार कंपनी ने यह जानकारी दी।
रिलायंस जियो ने बताया कि 15 जनवरी को सेना दिवस से पहले, कंपनी ने भारतीय सेना के साथ मिलकर सियाचिन ग्लेशियर तक अपने 4 जी और 5 जी नेटवर्क का विस्तार करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
रिलायंस जियो की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सेना के सिग्नल कर्मियों के सहयोग से, रिलायंस जियो इस दुर्गम क्षेत्र में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली पहली दूरसंचार सेवा कंपनी बन गई है।’’
उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5जी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक अग्रिम चौकी पर ‘प्लग-एंड-प्ले प्री-कॉन्फ़िगर’ उपकरण को सफलतापूर्वक तैनात किया।
दूरसंचार कंपनी की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि सेना के सिग्नल कर्मियों के साथ समन्वय से संभव हुई, जिसमें योजना से लेकर कई प्रशिक्षण सत्र, सिस्टम प्री-कॉन्फ़िगरेशन और व्यापक परीक्षण शामिल हैं। सियाचिन ग्लेशियर में जियो के उपकरणों को विमान से पहुंचाने सहित साजो-सामान के प्रबंधन में भारतीय सेना महत्वपूर्ण भूमिका में थी।’’
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस सहयोग से कराकोरम पर्वतमाला में 16,000 फुट की ऊंचाई पर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हुई। यह ऐसा क्षेत्र है जहां तापमान शून्य से 50 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर जाता है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)