NZ Beat BAN: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 86 रन से हराया, ईश सोढी ने चटकाए छह विकेट

मैच के 46वें ओवर में तेज गेंदबाज हसन महमूद ने गेंदबाजी छोर पर क्रीज से बाहर निकलने पर सोढ़ी को रन आउट कर दिया था लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने उन्हें वापस बुला लिया. सोढ़ी की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 49.2 ओवर में 254 रन बनाये और फिर बांग्लादेश की पारी को 41.1 ओवर में 168 रन पर समेट दिया.

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम ( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

मुंबई: अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के दौरान सोढ़ी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले स्पिनर बन गए. उन्होंने इससे पहले बल्ले से भी 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेंट चढ गया था और न्यूजीलैंड ने 2008 के बाद बांग्लादेश पर पहली जीत के साथ ही 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

मैच के 46वें ओवर में तेज गेंदबाज हसन महमूद ने गेंदबाजी छोर पर क्रीज से बाहर निकलने पर सोढ़ी को रन आउट कर दिया था लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने उन्हें वापस बुला लिया. सोढ़ी की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 49.2 ओवर में 254 रन बनाये और फिर बांग्लादेश की पारी को 41.1 ओवर में 168 रन पर समेट दिया. Gautam Gambhir On Babar Azam: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इस विश्व कप में दिखा सकते हैं अपना जलवा

न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने 66 गेंद में 68 रन बनाये. उन्होंने चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (49) के साथ 95 रन की अहम साझेदारी की. सोढ़ी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 39 गेंद की पारी में तीन छक्के जड़े.

बांग्लादेश के लिए पदार्पण कर रहे सैयद खालिद अहमद ने 60 रन देकर तीन विकेट लिये. मेहदी हसन ने 36 रन देकर तीन जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 53 रन देकर दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल (44) और महमुदुल्लाह (49) के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर अधिक समय नहीं बिता पाया. श्रृंखला का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जायेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\