देश की खबरें | सोशल मीडिया ने सूचनाओं को सत्यापित करने के तरीके खोलकर लोकतंत्र को मजबूत किया: मोदी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सूचनाओं के सत्यापन के लिए पहले मुट्ठी भर स्रोत ही उपलब्ध थे और इसके लिए विकल्प भी बहुत कम मौजूद थे लेकिन सोशल मीडिया ने अब सूचनाओं को सत्यापित करने के तरीके खोलकर लोकतंत्र को मजबूत किया है।

नयी दिल्ली, 10 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सूचनाओं के सत्यापन के लिए पहले मुट्ठी भर स्रोत ही उपलब्ध थे और इसके लिए विकल्प भी बहुत कम मौजूद थे लेकिन सोशल मीडिया ने अब सूचनाओं को सत्यापित करने के तरीके खोलकर लोकतंत्र को मजबूत किया है।

शेयर बाजार निवेश मंच ‘जेरोधा’ के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत में मोदी ने कहा कि पहले बहुत कम लोग सोशल मीडिया पर थे जो घटनाओं के संबंध में रिपोर्टिंग करते थे और उनकी बातों को सच मान लिया जाता था।

उन्होंने कहा, ‘‘आप फंस जाते थे क्योंकि सत्यापन का कोई अवसर नहीं था। लेकिन, आज आपके पास विभिन्न मंचों पर जानकारी सत्यापित करने का विकल्प है। आपके मोबाइल फोन पर सब कुछ उपलब्ध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप थोड़ा ध्यान देते हैं तो आप सच्चाई का पता लगा सकते हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया लोकतंत्र को मजबूत कर सकता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं में किसी भी चीज को सच मानने से पहले सोशल मीडिया पर सूचनाओं को सत्यापित करने की प्रवृत्ति होती है।

मोदी ने कहा कि यह देखकर वह चकित हैं कि अंतरिक्ष क्षेत्र में हो रहे विकास को लेकर युवाओं ने कितनी दिलचस्पी दिखाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘चंद्रयान की सफलता ने आज के युवाओं में एक नया उत्साह पैदा किया है। मैं कई बच्चों से मिलता हूं जो गगनयान के टाइम टेबल से वाकिफ हैं। देखिए, सोशल मीडिया की ताकत। वे गगनयान पर करीबी नजर रखे हुए हैं।’’

मोदी ने कहा कि छात्रों को गगनयान मिशन के अंतरिक्ष यात्रियों के विवरण और उस स्थान के बारे में पता है जहां वे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कक्षा 8 और 9 के बच्चे यह सब जानते हैं। इसका मतलब है कि सोशल मीडिया को एक तरह से नयी पीढ़ी के लिए बहुत बड़ी शक्ति माना जा सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\