खेल की खबरें | अब तक असमंजस में हूं कि मुझे टीम में कैसे चुना गया : आर्चर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि अंतिम एकादश में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की जगह चुने जाने से वह अब भी असमंजस में है और उम्मीद जतायी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे शुरूआती टेस्ट के दौरान अपनी काबिलियत साबित कर सकेंगे।
साउथम्पटन, नौ जुलाई इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि अंतिम एकादश में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की जगह चुने जाने से वह अब भी असमंजस में है और उम्मीद जतायी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे शुरूआती टेस्ट के दौरान अपनी काबिलियत साबित कर सकेंगे।
इंग्लैंड ने बुधवार को ब्राड को शुरूआती टेस्ट के लिये नहीं चुना जिन्होंने 485 विकेट चटकाये हैं जबकि जिम्मी एंडरसन, मार्क वुड और आर्चर को कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिनर डॉम बेस के साथ शामिल किया।
यह भी पढ़े | सौरव गांगुली ने कहा- एशिया कप रद्द हो गया है, पीसीबी अनजान.
पिछले साल एशेज श्रृंखला से अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले आर्चर ने कहा, ‘‘मैं अब भी नहीं जानता कि मुझे ब्राड की जगह मंजूरी कैसे मिली, मैं आज तक इसे लेकर उलझन में हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि यह मौका दिया गया और उम्मीद करता हूं कि मुझे यह दिखाने का मौका मिलेगा कि मुझे क्यों चुना गया था। ’’
यह भी पढ़े | England vs West Indies: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर किया नस्लवाद का विरोध.
बुधवार को इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक घुटना जमीन पर टिकाकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान में उनका समर्थन किया, दोनों टीमों की टीशर्ट पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो भी था।
आर्चर इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट टीम में एकमात्र अश्वेत खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने साथियों के समर्थन की प्रशंसा की।
उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के ‘न्यू जोन’ में कहा, ‘‘समर्थन मिलना शानदार था। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह वर्ष अश्वेत समुदाय के ही नहीं बल्कि सभी के लिये आंखे खोलने वाला रहा है। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)