देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 56 लोगों की मौत, संक्रमित मामलों की संख्या 8381 हुई

पटना, 25 जून बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 56 पहुंच गई। राज्य में इससे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 8381 हो गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 56 हो गयी।

यह भी पढ़े | हरियाणा में आज कोरोना के 453 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 12,463 हुई : 25 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 56 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से दरभंगा, पटना एवं सारण में 05—05, बेगूसराय में 04, खगडिया, नालंदा एवं वैशाली में 03—03, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढी एवं सिवान में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को इस रोग से संक्रमण के मामलों की संख्या बढकर 8381 हो गयी।

यह भी पढ़े | पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में तेजस्वी यादव ने साइकिल से किया मार्च.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए 8381 मामलों में से पटना के 508, सिवान के 399, मधुबनी के 394, भागलपुर के 382, बेगूसराय के 364, मुंगेर के 321, रोहतास के 320, समस्तीपुर के 301, खगडिया के 296, दरभंगा के 277, कटिहार के 272, पूर्णिया के 270, मुजफ्फरपुर के 252, जहानाबाद, बांका एवं गोपालगंज के 223—223, सुपौल के 222, नवादा के 219, बक्सर के 208, नालंदा के 194, औरंगाबाद के 188, सारण के 187, गया के 184, पूर्वी चंपारण के 174, मधेपुरा के 168, भोजपुर के 165, सहरसा के 159, कैमूर के 149, किशनगंज के 146, वैशाली के 140, पश्चिम चंपारण के 147, शेखपुरा के 133, सीतामढी के 130, अररिया के 103, लखीसराय के 97, अरवल के 96, शिवहर के 78 तथा जमुुई जिले के 61 मामले शामिल हैं ।

बिहार में अब तक 1,81,737 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 6480 मरीज ठीक हुए हैं।

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)