विदेश की खबरें | अमेरिका के विभिन्न हिस्से में बर्फबारी : कई उड़ानें रद्द, यातायात प्रभावित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. दक्षिण में टेक्सास के गल्फ कोस्ट तक बर्फबारी हुई।
दक्षिण में टेक्सास के गल्फ कोस्ट तक बर्फबारी हुई।
‘नेशनल वेदर सर्विस’ के मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मार्क चेनार्ड ने कहा, ‘‘आम तौर पर सुदूर दक्षिण में लोग इस तरह की सर्द हवा का सामना नहीं करते हैं।’’
इस सर्द तूफान की वजह से ह्यूस्टन में अधिकारियों ने लोगों को बिजली की आपूर्ति ठप होने, रास्ता बाधित होने समेत ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है जैसा कि श्रेणी-5 के चक्रवात के समय होता है। वहीं, ह्यूस्टन क्षेत्र में रविवार को बारिश के बाद तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया।
चेनार्ड ने बताया कि सोमवार को दक्षिणी मैदानी इलाकों में 12 इंच तक बर्फबारी की आशंका है। अमेरिका का बड़ा हिस्सा अभी सर्द मौसम से प्रभावित है लेकिन दक्षिण तक ऐसी स्थिति का बनना लगभग दुर्लभ ही है।
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने राज्य के सभी 254 काउंटी के लिए ‘आपदा’ की चेतावनी जारी की। उन्होंने शनिवार को कहा था, ‘‘टेक्सास बेहद खतरनाक सर्द तूफान का सामना कर रहा है।’’
वहीं, रविवार रात में राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में टेक्सास में आपात स्थिति की घोषणा की और राज्य को संघीय सरकार की मदद मुहैया कराने का आदेश दिया।
डलास-फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 760 से ज्यादा उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)