देश की खबरें | नवादा में ग्रामीणों के हमले में छह पुलिसकर्मी घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के नवादा जिले में एक कैदी का शव देने पहुंचे पुलिस दल पर बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें छह पुलिस कर्मी जख्मी हो गए।

नवादा, एक सितंबर बिहार के नवादा जिले में एक कैदी का शव देने पहुंचे पुलिस दल पर बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें छह पुलिस कर्मी जख्मी हो गए।

पुलिस के मुताबिक, घटना जिले के काशीचक थाना अंतर्गत बौरी गांव की है।

पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमले में दो अवर निरीक्षकों सहित कुल छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।”

उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को नवादा जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए कैदी विजय मांझी के शव को सौंपने के लिए पुलिस टीम बौरी गांव पहुंची थी तभी ग्रामीणों के एक समूह ने उनपर हमला कर दिया।

बाद में ग्रामीणों ने मांझी का शव सड़क पर रख कर यातायात को बाधित किया ।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उनपर फिर से हमला कर दिया।

नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ग्रामीण जेल में मांझी की मौत की पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं।”

संबंधित अधिकारियों ने दावा किया है कि मांझी ने आत्महत्या की है जबकि ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि जेल में मांझी की हत्या की गई है।

पुलिस के साथ बहस के दौरान ग्रामीणों के एक वर्ग ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\