देश की खबरें | तमिलनाडु में दुर्घटना में छह लोगों की मौत, मुआवजे का आदेश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. यहां बुधवार को एक वैन के एक बड़े ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।
चेन्नई, सात दिसंबर यहां बुधवार को एक वैन के एक बड़े ट्रक से टकरा जाने से छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि दुर्घटना के बारे में सुनने के बाद, स्टालिन ने एमएसएमई मंत्री था मो अनबरासन को घटना स्थल पर जाने और सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया।
मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज का आदेश दिया और हादसे में मारे गए चार लोगों में से प्रत्येक के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया।
स्टालिन ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की।
दुर्घटना यात्रियों के तिरुवन्नामलाई से चेन्नई लौटने के दौरान सात दिसंबर को चेंगलपेट जिले में हुई।
घायल हुए चार लोगों का चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी यहां के उपनगर पोझीचलूर के रहने वाले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)