देश की खबरें | व्यापारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में छह गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, 19 नवंबर महाराष्ट्र के पुणे जिले में बारामती नगरपालिका परिषद के एक निर्दलीय पार्षद सहित छह लोगों को पुलिस ने शहर में 55 वर्षीय एक व्यापारी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।

यह भी पढ़े | Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे DDU अस्पताल, ICU बेड 50 से बढ़ाकर 100 किए गए.

पुलिस ने बताया कि व्यापारी प्रीतम शाह ने अक्टूबर में जहर खा लिया था और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां एक नवंबर को उनकी मौत हो गई।

बारामती पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके बेटे को हाल ही में उनकी दुकान में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें शाह ने नौ लोगों के नाम उल्लेखित किये थे और उन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।’’

यह भी पढ़े | Indira Priyadarshini Nature Safari Mohraenga’ Inauguration Live Streaming: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल राज्य के नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का कर रहे है उद्घाटन, यहां देखें लाइव.

उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट के अनुसार कुछ आरोपियों ने शाह को ब्याज पर पैसे दिए थे।

सुसाइड नोट के अनुसार सभी आरोपी ब्याज सहित अपने पैसे वापस मांगकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादसं की धारा 306 और अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)