विदेश की खबरें | बांग्लादेश में स्थिति ‘लगभग सामान्य’ लेकिन ‘कुछ चुनौतियां’ बरकरार: मुख्य सलाहकार के सहयोगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि देश की मौजूदा स्थिति लगभग सामान्य है, लेकिन कुछ चुनौतियां अब भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित देश में गहन सुधार लाने के बाद स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ढाका, 21 अगस्त बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि देश की मौजूदा स्थिति लगभग सामान्य है, लेकिन कुछ चुनौतियां अब भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित देश में गहन सुधार लाने के बाद स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे।

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने यहां विदेश सेवा अकादमी में मीडिया से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

आलम से जब पूछा गया कि बांग्लादेश में वर्तमान स्थिति क्या है और क्या यह सामान्य हो रही है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस विदेशी पत्रकारों से कह रहे हैं कि ‘आप सभी स्थानों जैसे ग्रामीण क्षेत्रों या ढाका के बाहर के शहरों या औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा करें, आप स्वयं स्थिति देखें और निर्णय लें कि यह सामान्य है या नहीं।’’

प्रेस सचिव ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि स्थिति सामान्य है...कुछ चुनौतियां हैं।’’ उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थाने फिर से खुल गए हैं और वहां फिर से कार्य हो रहा है। हम मानते हैं कि यह (स्थिति) लगभग सामान्य है।

चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रेस सचिव ने कहा कि बांग्लादेश में ‘‘गहन सुधार’’ किए जाने के बाद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे।

बांग्लादेश में अभूतपूर्व सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद पांच अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गईं, जबकि प्रदर्शनकारियों ने सरकार के पतन और उनके जाने को ‘‘विजय दिवस’’ बताया।

हसीना पांच अगस्त को भारत पहुंचीं और फिलहाल वहीं रह रही हैं। हालांकि भारत में उनके दो सप्ताह से अधिक समय तक रहने से अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\