देश की खबरें | वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे से सिराज को आराम, स्वदेश लौटे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को विश्व कप से पहले कार्यभार प्रबंधन के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला से आराम दिया गया है ।

नयी दिल्ली, 27 जुलाई तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को विश्व कप से पहले कार्यभार प्रबंधन के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला से आराम दिया गया है ।

मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में टेस्ट श्रृंखला में भारतीय तेज आक्रमण की कमान संभालने वाले सिराज टेस्ट टीम के अन्य सदस्यों रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे , केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ स्वदेश लौट आये हैं ।

भारत ने सिराज का कोई विकल्प नहीं चुना है ।

सिराज ने दोनों टेस्ट खेले थे और दूसरे मैच में एक पारी में पांच विकेट चटकाये थे ।

उनकी गैर मौजूदगी में भारत का तेज आक्रमण जयदेव उनादकट , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार संभालेंगे ।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘सिराज आईपीएल के बाद से लगातार खेल रहा है । उसने लगातार तीन टेस्ट में गेंदबाजी की । अब वह एनसीए में सीधे एशिया कप की तैयारी के लिये शिविर में भाग लेगा ।’’

सिराज आयरलैंड में सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला भी नहीं खेलेंगे । उन्होंने इस साल की शुरूआत से श्रीलंका, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखलायें खेली हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\