देश की खबरें | गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम की हालत नाजुक, स्टालिन और रजनीकांत ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 से लड़ रहे प्रसिद्ध पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
चेन्नई, 17 अगस्त कोविड-19 से लड़ रहे प्रसिद्ध पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस बीच, उनके प्रशंसकों से लेकर तमाम हस्तियां बालासुब्रह्मण्यम के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े | Pandit Jasraj Passes Away: पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित जसराज के निधन पर जताया दुख.
उनके बेटे एस पी चरण ने कहा कि उनके पिता की हालत ''स्थिर'' है।
इस बीच, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और अभिनेता रजनीकांत ने बालासुब्रह्मण्यम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
उनके लाखों प्रशंसक उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं।
वह पांच अगस्त से एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती हैं।
अस्पताल ने कहा, '' कोविड-19 के कारण एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती एस पी बालासुब्रह्मण्यम आईसीयू में हैं और उन्हें लगातार जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।''
अस्पताल के सहायक निदेशक (चिकित्सा सेवा) डॉ अनुराधा बासकरन ने कहा, '' उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सा विशेषज्ञों का एक दल करीबी तौर पर उनकी निगरानी कर रहा है।''
वहीं, इससे पहले, स्टालिन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ पद्युम नीला (गाने वाला चांद) एस पी बालासुब्रह्मण्यम के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी मिलने से उन्हें बेहद आनंद हुआ है।’’
द्रमुक प्रमुख ने कहा कि वह ऐसे गायक हैं जिन्होंने दिल छू लेने वाली अपनी आवाज से लोगों को चिंताओं से मुक्त किया है।
स्टालिन ने कहा, ‘‘ उन्हें स्वस्थ होना चाहिए और गीतों का अपना सफर जारी रखना चाहिए।’’
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘जल्दी ठीक हो जाओ बालू सर।’’
अभिनेता ने दशकों तक श्रोताओं का मनोरंजन करने के लिए गायक की प्रशंसा की है।
उन्होंने कहा, ‘‘आदरणीय एस पी बालासुब्रह्मण्यम ने 50 साल से ज्यादा समय से विभिन्न भारतीय ओं में गीत गाए हैं और अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों लोगों का मनोरंजन किया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)