विदेश की खबरें | सिंगापुर: सिंकहोल से चालक को बचाने वाले सात भारतीय श्रमिकों को प्रशंसा चिह्न प्रदान किए गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर के श्रम मंत्रालय (एमओएम) ने एक कार के सिंकहोल में गिरने के बाद कार चालक को बचाने के लिए सात भारतीय श्रमिकों को प्रशंसा चिह्न प्रदान किए। सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
सिंगापुर, 28 जुलाई सिंगापुर के श्रम मंत्रालय (एमओएम) ने एक कार के सिंकहोल में गिरने के बाद कार चालक को बचाने के लिए सात भारतीय श्रमिकों को प्रशंसा चिह्न प्रदान किए। सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
सिंकहोल सड़क पर बना एक बड़ा गड्ढा होता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सिंकहोल यहां के तंजोंग कटोंग रोड दक्षिण मार्ग पर था। प्रवासी श्रमिक पिचाई उदयप्पन सुब्बैया, वेलमुरुगन, सरवनन, वीरसेकर, अजितकुमार, चंद्रिसेकरण और राजेंद्रन ने उस चालक को सुरक्षित निकाला जिसकी कार सिंकहोल में गिर गई थी।
चैनल न्यूज एशिया की एक खबर के अनुसार रविवार को प्रत्येक श्रमिक को श्रमशक्ति राज्य मंत्री दिनेश वासु दाश ने एक ‘‘एमओएम ऐस सिक्का’’ प्रदान किया।
श्रमशक्ति राज्य मंत्री दिनेश ने फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो में कहा कि उन्होंने इन मज़दूरों से उनके छात्रावास में मुलाकात की।
रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘मुझे लगता है कि यह इस बात का एक अच्छा उदाहरण है कि हमारे प्रवासी मज़दूर किस तरह समाज की मदद करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन सभी ने अपने-अपने तरीके से उस महिला की मदद की। उनके इस कदम से हालत एकदम पलट गए अन्यथा स्थिति एकदम भिन्न होती।’’
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि वह न केवल सिंगापुर की प्रगति में श्रमिकों के योगदान के लिए बल्कि उनके "कई निस्वार्थ कार्यों लिए उनके आभारी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)