विदेश की खबरें | सिंगापुर ने कोविड-19 के मामले बढ़ने पर और कड़ी पाबंदियां लागू की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद लोगों के एकत्रित होने और जन गतिविधियों पर पाबंदियां शुक्रवार को कड़ी कर दी।
सिंगापुर, 14 मई सिंगापुर ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद लोगों के एकत्रित होने और जन गतिविधियों पर पाबंदियां शुक्रवार को कड़ी कर दी।
शिक्षा मंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि समूह में एकत्रित होने वाले लोगों की संख्या पांच लोगों से घटाकर दो लोगों तक की जाएगी।
चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी कि यह कदम उन रिपोर्टों के बाद उठाया गया है कि कोविड-19 के ज्यादातर मामले चांगी हवाईअड्डे, स्कूल और अस्पतालों से जुड़े हैं।
वोंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर आप किराना का सामान खरीदने, व्यायाम करने या किसी भी चीज के लिए बाहर जाते हैं तो अधिकतम दो लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम हर किसी को जितना संभव हो सके, घर में रहने के लिए प्रेरित करते हैं, केवल आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है तो हम निश्चित तौर पर और सख्त कदम उठाने की संभावना से इनकार नहीं करेंगे।’’
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अलग प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दो से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते चाहे वे घर में अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों से मिल रहे हो या सार्वजनिक स्थान पर।’’
इसमें कहा गया है कि इस अवधि के दौरान किसी बंद जगह में होने वाले व्यायाम और खेल गतिविधियों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
बहरहाल मेडिकल और दंत चिकित्सा संबंधी सेवाएं जारी रह सकती हैं।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को सामुदायिक संक्रमण के 24 मामलों की जानकारी दी जो सितंबर के बाद से सबसे अधिक संख्या है।
देश में अब तक कोरोना वायरस के 61,000 से अधिक मामले आ चुके हैं और 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)