सिंगापुर, दो सितंबर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने बुधवार को कहा कि देश ने अब तक कोविड-19 से निपटने में अच्छा काम किया है, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ गलतियां हुई हैं, जिसने सीखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सिंगापुर सबसे कम कम मृत्युदर वाले देशों में से एक है। इसके अलावा संक्रमण के भी चुनिंदा मामले सामने आ रहे हैं और अस्पतालों में सौ से भी कम रोगी बचे हैं।
यह भी पढ़े | COVID-19 के कारण ऑस्ट्रेलिया में 30 साल बाद आई मंदी, GDP में 7% की गिरावट दर्ज.
सिंगापुर में बुधवार को कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56,901 हो गई है जबकि अबतक 27 रोगियों की मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 से निपटने को लेकर सरकार के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सरकार ने दूरदर्शिता से काम लेते हुए कई अलग कदम उठाए।
कोविड-19 मरीजों में लक्षण नहीं दिखाई देने की जानकारी शुरुआत में मिलने के बाद मार्च में सरकार ने सिंगापुर लौटने वाले अपने सभी लोगों को पृथक-वास में भेजा न कि सिर्फ चुनिंदा देशों से वापस आने वालों को।
ली ने कहा कि प्राधिकारियों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बेहद तेजी से आक्रमकता के साथ कदम उठाए।
उन्होंने कहा कि सरकार को पता था कि शयन गृहों में रहने वाले विदेशी श्रमिकों में संक्रमण फैल सकता है, जिसके मद्देनजर ऐहतियात बढ़ाई गई जो पर्याप्त प्रतीत होती है। इससे पहले की बड़ी बस्तियों में संक्रमण फैले, हमें सतर्कता बरतनी होगी।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे और अच्छा करना होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY