खेल की खबरें | सिंधू, श्रीकांत और लक्ष्य सेमीफाइनल में, आकर्षि का राष्ट्रमंडल खेलों में अभियान खत्म

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधू के अलावा पुरुष एकल के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और युवा लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेलों के बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह पक्की की।

बर्मिंघम, छह अगस्त दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधू के अलावा पुरुष एकल के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और युवा लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेलों के बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम चार में जगह पक्की की।

सिंधू और श्रीकांत को जहां अपने मुकाबले जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी तो वहीं लक्ष्य ने आसान जीत दर्ज की।

पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू ने महिला एकल मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए रैंकिंग में 60वें स्थान पर काबिज गोह पर 19-21, 21-14, 21-18 से जीत दर्ज की।

विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 54वें स्थान पर काबिज  इंग्लैंड के टोबी पेंटी को सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से हराया तो वहीं लक्ष्य सेन को मॉरीशस के जूलियन जॉर्ज पॉल को 21-12, 21-11 से शिकस्त देने में कोई परेशानी नहीं हुई।

सेमीफाइनल में लक्ष्य के सामने जिया हेंग तेह की चुनौती होती तो वही श्रीकांत मलेशिया के न्ग त्जे योंग से भिंडेंग। मलेशियाई खिलाड़ी ने मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में श्रीकांत को हराया था।

इन खेलों के पिछले दो सत्र में कांस्य और रजत पदक जीत चुकी सिंधू की गोह पर यह लगातार तीसरी जीत है। राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल के महिला एकल में गोह ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी जो इस मुकाबले में भी जारी रही।

सिधू को फाइनल में पहुंचने के लिए विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सिंगापुर की जिया मिन येओ की चुनौती से पार पाना होगा।

युवा खिलाड़ी आकर्षि कश्यप का राष्ट्रमंडल खेलों का अभियान हालांकि खत्म हो गया। अंतिम आठ मुकाबले में 2014 और 2018 की क्रमश: रजत और कांस्य पदक विजेता स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मोर ने भारतीय खिलाड़ी को आसानी से 21-10, 21-7 से पराजित किया।

शनिवार को गोह ने आक्रामक खेल से भारतीय खिलाड़ी को एक बार फिर से चौका दिया। सिंधू ने हालांकि इसके बाद अपने खेल का स्तर ऊंचा किया और जीत दर्ज की।

पहले गेम को गंवाने के बाद 27 साल की हैदराबाद की खिलाड़ी ने लय हासिल की। दूसरे गेम में ब्रेक के समय तीन अंक की बढ़त कायम की।

विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सिंधू ने अपनी बढ़त को 19-14 तक ले गयी और फिर लगातार दो अंक जुटाकर दूसरा गेम अपने नाम किया।

निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई। दोनों का स्कोर एक समय 6-6 था जिसके बाद सिंधू ने दो अंक लेकर बढ़त कायम की लेकिन गोह लगातार तीन अंक बनाकर आगे निकल गयी।

ब्रेक के समय सिंधू के पास एक अंक की बढ़त थी। दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान बॉडी स्मैश सहित कई करारे शॉट लगाये।

गोह ने हालांकि इसके बाद वापसी की लेकिन सिंधू ने तीन मैच प्वाइंट में से दूसरे मौके को भुनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

युवा खिलाड़ी आकर्षि कश्यप का राष्ट्रमंडल खेलों का अभियान हालांकि खत्म हो गया। अंतिम आठ मुकाबले में 2014 और 2018 की क्रमश: रजत और कांस्य पदक विजेता स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मोर ने भारतीय खिलाड़ी को आसानी से 21-10, 21-7 से पराजित किया।

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\